Thursday, August 21, 2008

रोबोट झूठ पकड़ सकता था



वह रोबोट झूठ पकड़ सकता था और झूठ बोलने वाले को गाल पर खीँच कर चांटा मार देता था.

आज राजू स्कूल से घर देर से आया था...

पापा ने पूछा "घर लौटने में देर क्यो हो गयी?"

"आज हमारी एक्स्ट्रा क्लासेस थी"राजू ने जवाब दिया...

रोबोट अचानक अपनी जगह से उछला और जमकर राजू के गाल पर चांटा मार दिया.

पापा हंसकर बोले, "ये रोबोट हर झूठ को पकड़ सकता है

और झूठ बोलने वाले को चांटा भी मारता है.

अब सच क्या है यह बताओ...

कहाँ गए थे?"

"में फिल्म देखने गया था" राजू बोला"

कौन सी फिल्म?" पापा ने कड़ककर पूछा

"हनुमान"

चटाक...

अभी राजू की बात पूरी भीनहीं हुई थी की उसके गाल पर रोबोट ने एक जोर का चांटा मारा.

"कौन सी फिल्म?"

पापा ने फिर पूछा

"कातिल जवानी."

पापा ग़ुस्से में बोले

"शर्म आनीचाहिए तुम्हे. जब में तुम्हारे जितना था तब ऐसी हरकत नहीं किया करता था."

चटाक... रोबोट ने एक चांटा मारा...

इस बार पापा के गाल पर.

यह सुनते ही मम्मी किचन में से आते हुए बोली "आख़िर तुम्हारा बेटाहै ना... झूठ तो बोलेगा ही"

अब के बार रोबोट ने उसकी मम्मी को चांटा मारा




0 comments:

About This Blog

Lorem Ipsum

News & Media Blogs - BlogCatalog Blog Directory

Back to TOP